Visit Our Main Website

Uncategorized

Convention in Hasdeo to preserve forests and stand up to corporates who exploit coal

प्रेस विज्ञप्ति

हसदेव अरण्य की समृद्ध वन संपदा और पर्यावरण को बचाने, कोल खनन परियोजनाओं के खिलाफ आयोजित हुआ सम्मलेन l

निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के कहा “खनन परियोजनाओं के खिलाफ ग्रामसभा के संकल्पों का करेंगे पालन” l

आज दिनांक 23 फरवरी 2020 को हसदेव अरण्य क्षेत्र के ग्राम मदनपुर में नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान एवं ग्रामसभा सशक्तीकरण सम्मलेन का आयोजन “हसदेव अरण्य बचाओ संघर्ष समिति” के द्वारा आयोजित किया गया l सम्मलेन में 25 गाँव के पंचायतों के नव निर्वाचित प्रतिनिधि शामिल हुए जिनका संगठन के द्वारा सम्मान किया गया l सम्मलेन में पंचायतो के सशक्तिकरण के साथ हसदेव अरण्य क्षेत्र में कोल खनन परियोजनाओं के खिलाफ ग्रामसभाओ के आन्दोलन और अधिक व्यापक करने पर चर्चा हुईl (ज्ञात हो कि हसदेव अरण्य कोरबा सरगुजा और सूरजपुर कि सीमओं में हसदेव नदी का महत्वपूर्ण केचमेंट क्षेत्र में 20 से अधिक कोल ब्लॉक हैं चिन्हांकित हैं l वर्ष 2009 में केन्द्रीय वन मंत्रालय ने इसे नो गो क्षेत्र घोषित कर खनन पर प्रतिबन्ध लगा दिया था l वर्ष 2015 से मोदी सरकार ने यहाँ कोल ब्लॉक को विभिन्न राज्य सरकारो को आवंटित किया हैं जिन्हें MDO के माध्यम से अडानी जैसे निजी समूह को दिया गया हैंl हसदेव अरण्य के ग्रामीण लगातार इन खनन परियोजनाओं का विरोध कर रहे हैं और कई बार ग्रामसभा ने भी खनन के खिलाफ संकल्प पारित कर केंद्र और राज्य सरकार को भेजे हैं l)

सम्मलेन में उपस्थित प्रतिनिधियो ने संकल्प लिया कि वो सम्पूर्ण हसदेव अरण्य क्षेत्र कि समृद्ध वन संपदा, जैव विवधता, ग्रामीणों की आजीविका व संस्कृति और पर्यावरण को बचाने ग्रामसभाओ के संकल्पों का पूर्ण सम्मान करते हुए उन्हें लागू करवाने का कार्य करेंगे l संविधान की पांचवी अनुसूची, संसद द्वारा बनाए पेसा और वनाधिकार मान्यता कानून के प्रावधानों का पालन कर आदिवासियों के जल – जंगल जमीन कि रक्षा और उन पर समुदाय के हकों को मान्यता दिलाने कार्य करेंगे l राज्य की कल्याणकारी योजनाओ का लाभ सभी नागरिको को प्राप्त हो इसके लिए भी प्रयास करने का संकल्प लिया l

सम्मलेन कि अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ समाजवादी किसान नेता आनंद मिश्रा ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों के अंधाधुंध दोहन से हम धरती पर जीवन के अस्तित्व को ही खत्म करने पर तुले हुए हैं l हमे यदि जीवन को बचाना हैं तो विकास और प्रकृति के बीच सामंजस्य बनाए रखना होगा l उन्होंने सवाल किया कि हसदेव अरण्य जैसे जंगलो को उजाड़कर हम कौन सा विकास करने वाले हैं l बड़ी दुखद स्थिति हैं बदलाव की आशा के साथ राज्य में बनी कांग्रेस सरकार भी अडानी जैसे कार्पोरेट की लूट को बढाने कार्य कर रही हैं l उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी पंचायते अपनी आवश्यकता के अनुरूप पंचवर्षीय योजनाओं को बनाए l

छत्तीसगढ़ किसान सभा के कामरेड नंद कुमार कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं मानते हैं कि पुरे देश में बिजली का उत्पादन सरप्लस हैं इसलिए सरकार बिजली खपत के नए नए तरीके ढूढ़ रही हैं यह प्रुवृति पर्यावरण के लिए घातक हैं l उन्होंने कहा कि हसदेव के जंगल सिर्फ स्थानीय आदिवासियों कि आजीविका कि पूर्ति नही करते बल्कि छत्तीसगढ़ के लिए आक्सीजन और बारिश के लिए अति आवश्यक हैं l

छत्तीसगढ़ बचाओ आन्दोलन के संयोजक आलोक शुक्ला ने कहा, विजन 2030 डाक्यूमेंट के अनुसार वर्ष 2030 तक देश में कोयले कि जरुरत आवंटित कोल ब्लॉको से ही संभव हैं l CEA ने भी वर्ष 2019 के सर्वे (EPS) में कहा हैं कि वर्ष 2022 – 27 में बिजली कि खपत कि बढोतरी दर में गिरावट आएगी l आकडे स्पष्ट हैं कि नए कोल ब्लॉक कि आवश्यकता नही हैं, फिर भी मोदी सरकार अडानी जैसे कार्पोरेट समूहों के दवाब में नए कोल ब्लॉको का आवंटन कर रही हैं l छत्तीसगढ़ सरकार नए कोल ब्लॉको को शुरू करने का विरोध करने के बजाए पूर्ववत रमन सरकार कि भांति इन कार्पोरेट समूहों के एजेंट की भूमिका में हैं l

भवदीय
आलोक शुक्ला
छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन

Related posts
EventsUncategorized

World Environment Day: 1000s of Chattisgarh citizens pledge to support Save Hasdeo Movement

Uncategorized

Auroville must remain Free to Continue its Experiments on Sustainability and Harmony

Uncategorized

10 Reasons why CM Khattar should not inaugurate the Waste to Energy plant in Aravallis

Uncategorized

MahaSammelan of Gram Sabhas and Padyatra (March to Raipur)

Sign up for our Newsletter and
stay informed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *